798
views
views
व्यक्ति अपनी प्रेरणा से करें ब्लैकआउट-जिला कलक्टर

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पहलगाम में हुए हमले के बाद बदली परिस्थितियों को देखते हुए आज होने वाली मॉक ड्रिल एवं ब्लैकआउट को लेकर जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में बुधवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर ब्लैक आउट एवं एवं उपजी परिस्थितियों से निपटने को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई और आवश्यक सहयोग करने की अपील की गई।
व्यक्ति अपनी प्रेरणा से ब्लैकआउट में करें सहयोग - जिला कलक्टर
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आयोजित बैठक में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से कहा कि वह वर्तमान परिस्थितियों के लिए तैयार रहे और आज होने वाले मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट में स्वैच्छिक रूप से सहयोग करें।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए एवं डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान के तहत आज होने वाले ब्लैकआउट में स्वैच्छिक रूप से लाइट बंद रखें। उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट के लिए विभिन्न सरकारी इमारत, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों से सायरन बजाया जाएगा।इसके पश्चात ब्लैकआउट होगा इस दौरान पूर्ण अंधेरा होगा। सड़कों पर चलने वाले वाहन भी रुक जाएंगे और वे वाहनों की लाइट भी बंद कर देंगे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वह अपने घरों की लाइट बंद कर दे और मोबाइल की लाइट भी ब्लैकआउट के दौरान बंद रखें। जिला कलक्टर ने कहा कि यह राष्ट्रीय सेवा के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट जिले के गांव स्तर पर भी होगा। उन्होंने कहा कि रावतभाटा न्यूक्लियर प्लांट की सारी सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न देने तथा राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित फोटो वीडियो नहीं डालने की अपील भी की है।
जागरूक रहे पैनिक ना हो - जिला पुलिस अधीक्षक
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद देश में परिस्थितियों और वातावरण बदला है। उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट के लिए तीन श्रेणियां बनाई गई है जिसमें चित्तौड़गढ़ का रावतभाटा न्यूक्लियर प्लांट प्रथम श्रेणी में रखा गया है और चित्तौड़गढ़ जिला संवेदनशील श्रेणी में है। उन्होंने कहा कि ऐसी विपरीत परिस्थितियों में यदि खतरा भांप लिया जाए तो बेहतर होता है । उन्होंने कहा कि आज मॉक ड्रिल एवं ब्लैकआउट होगा और उन्होंने ब्लैकआउट के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियां एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह मात्र अभ्यास है, इसमें किसी भी प्रकार से पैनिक होने की जरूरत नहीं है।
बैठक में पूर्व सैनिक विजय रविराज ने ब्लैकआउट के दौरान आम नागरिकों को बरती जाने वाली विभिन्न जानकारियां की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इस दौरान अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन की बातों पर एवं निर्देशों की पालना करने की बात कही।
जिला कलक्टर ने ली सिविल डिफेंस की बैठक
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने इसके पश्चात सिविल डिफेंस की बैठक ली और की जा रही तैयारियाें की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभा गौतम एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर रावतभाटा विनोद मल्होत्रा ने डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित, उपखंड अधिकारी बिनु देवल सहित धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।