views

डीएस इंटरटेनमेंट के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम ने देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
नगर परिषद निम्बाहेड़ा के द्वारा मेला आयोजन समिति के संरक्षक, पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के निर्देशन में आयोजित 11 दिवसीय राष्ट्रीय दशहरा मेला के दसवें दिन मीरा रंगमंच पर बुधवार की रात एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। डीएस इंटरटेनमेंट उज्जैन के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में गीत, संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित मेलार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नगर परिषद आयुक्त कौशल कुमार खटूमरा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत एंकर खुशबू कपूर के स्वागत संबोधन और जोशीले अंदाज से हुई, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम के दौरान अपने प्रभावी संचालन से दर्शकों को बांधे रखा। इसके बाद एक्ट्रेस एवं प्लेबैक सिंगर अमिका शेल ने अपनी मधुर आवाज में लोकप्रिय गीतों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उनके सुरों ने मंच और दर्शक दीर्घा दोनों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इसी कड़ी में इंडियन आयडल फेम महेश मोयल और सारेगामापा फेम सिंगर ने अपनी दमदार गायकी से कार्यक्रम में और उत्साह भर दिया। मोयल की गायकी में जहां रूमानी स्पर्श था, वहीं उनकी ऊर्जावान प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को बार-बार तालियां बजाने पर विवश किया, इसके साथ ही दिल्ली की चर्चित आइटम परफॉर्मर सेम ने अपने दमदार डांस परफॉर्मेंस से मंच पर ऊर्जा का संचार कर दिया। भोपाल से आए डांस ग्रुप ने भी शानदार कोरियोग्राफी के साथ समूह नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया।
रातभर चले इस सांस्कृतिक समारोह में हजारों मेलार्थी मौजूद रहे जिन्होंने तालियों और हूटिंग से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंत तक दर्शकों की भीड़ जमी रही और हर प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया गया।
सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर की कार्यक्रम की शुरुआत
राष्ट्रीय दशहरा मेला के दसवें दिन मीरा रंगमंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ नगर एवं क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आरम्भ में श्री कल्लाजी वेदपीठ के कैलाश मूंदड़ा, लायंस क्लब के नानालाल भूतड़ा, महावीर इंटरनेशनल के विकास पटवारी, वीरा केन्द्र पद्मिनी सरोज ढेलावत, अनिता सोनी, प्रीति खेरोदिया, सर्व व्यापार मंडल पुष्कर सोनी, हेल्पींग हेंड सोसायटी निश्चल नाथ, प्रबुद्ध नागरिक सेवा संस्थान मांगीलाल मेनारिया, पेंशनर समाज यशवंत राव कदम, तेजस्वनी क्लब वर्षा कृपलानी, श्रीराम सेवा संस्थान मदनलाल सुखवाल, श्री सेवा संस्थान बालमुकुंद राठी, पल्लवन संस्था कुलदीप सिंह झाला, समाजसेवी महेश गोयल, कुलदीप नाहर आदि सहित विभिन्न समाजसेवी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन एवं मां शेरावाली के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
इस दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, कमलेश बुनकर, मंत्री शिवदयाल कुमावत, रतन वैष्णव, विनोद सोनी, प्रमोद वैष्णव, दीपक अग्रवाल, नगर परिषद की ओर से कनिष्ठ अभियंता सत्यनारायण प्रजापत, मीरा रंगमंच संयोजक हितेश लालन आदि ने अतिथियों का उपरना ओढाकर एवं मेवाड़ी परंपरा के अनुसार पगड़ी पहनाकर तथा गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।o