views
मुख्य अतिथि विधायक श्रीचंद कृपलानी ने बालिकाओं को खेलों में उत्कृष्टता हेतु प्रेरित किया

विधायक ने की विद्यालय में सीएसआर मद से 5 नए कक्ष बनाने की घोषणा
निम्बाहेड़ा।
उदयपुर संभाग स्तरीय संस्कृत विद्यालयीय छात्रा वर्ग 14 वर्ष एवं 19 वर्ष क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य में बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी भगवती शंकर व्यास ने की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़, भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा पूर्वी ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, कमलेश चावत, शंभूलाल जाट, शैलेश अहीर, सुधीर नागौरी, अमरजीत चक्रवर्ती, भुवनेश सिंह (जे.के. सीमेंट), गिरीश श्रृंगी (वंडर सीमेंट माइंस), उपनिरीक्षक राममोहन शर्मा (संभागीय संस्कृत शिक्षा, उदयपुर) तथा प्रधानाचार्य एवं केंद्राध्यक्ष हरिमोहन गौतम सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उपसरपंच गिरधारी लाल जाट, शक्तिकेन्द्र संयोजक किशन सिंह, गोपाल सिंह, मेघराज जाट, गिरधारी लाल जाट, सुरेंद्र सिंह, हजारीलाल जाट, रामलाल जाट, सुनील जाट, कालू सिंह, भोपराज जाट, ओम प्रकाश, विनोद वेस्नव, कालूराम जाट, नारायण बुनकर, नाथूलाल जाट, नारायण सिंह, विशाल आमेटा, रामेश्वर भील, बालू राम भारती, शिवलाल, देवेंद्र जाट, गोपाल जाट, भंवर लाल, नारायण गायरी, राजू लाल, देवीलाल जाट, सागर जटिया, दिनेश जटिया, भोपराज जटिया, दशरथ, रामेश्वर जाट, रामेश्वर बुनकर एवं ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी व उपरना ओढ़ाकर अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ।
प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा के दौरान खिलाडियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल रहा। 14 वर्ष वर्ग में कबड्डी का खिताब ऊटाफला (डूंगरपुर) ने जीता, जबकि भूतिया कलां (चित्तौड़गढ़) उपविजेता रहा। बैडमिंटन में काहिया फला (डूंगरपुर) विजेता और अम्बाडा (डूंगरपुर) उपविजेता रहे। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में निरमा अहारी (कबड्डी) और करिश्मा डामोर (बैडमिंटन) को चुना गया। इस वर्ग की जनरल चैम्पियनशिप ऊटाफला (डूंगरपुर) विद्यालय ने अपने नाम की।
वहीं, 19 वर्ष वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में कारूण्डा (चित्तौड़गढ़) विजेता और रामदेवजी का चन्देरिया (चित्तौड़गढ़) उपविजेता रहा। वॉलीबॉल में रामदेवजी का चन्देरिया (चित्तौड़गढ़) ने बाजी मारी, जबकि अम्बाडा (डूंगरपुर) उपविजेता बना। बैडमिंटन में भूतिया कलां (चित्तौड़गढ़) विजेता और कारूण्डा (चित्तौड़गढ़) उपविजेता रहे। इस वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अर्चिता जाट (कबड्डी), अंजली अहीर (वॉलीबॉल) और मोनिका जाट (बैडमिंटन) को सम्मानित किया गया।
19 वर्ष वर्ग की जनरल चैम्पियनशिप करगचिया (बांसवाड़ा) ने जीती।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एवं विधायक कृपलानी ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का प्रतीक हैं। हमारी बेटियां आज हर क्षेत्र में अग्रसर हैं और खेलों के माध्यम से वे समाज को नई दिशा दे रही हैं। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर संस्कृत विद्यालयों की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बालिकाओं को निरंतर अभ्यास, लगन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय के विकास हेतु सीएसआर मद से 5 नए कक्ष निर्माण की घोषणा की।
समारोह के अंत में विधायक कृपलानी ने ध्वज अवतरण कर प्रतियोगिता के समापन की औपचारिक घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन मनोहर व्यास ने किया तथा प्रधानाचार्य एवं केंद्राध्यक्ष हरिमोहन गौतम ने सभी आगंतुकों, खिलाड़ियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।