views
मूंगफली की 100 प्रतिशत समर्थन मूल्य पर खरीद की माँग
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
राजस्थान सरकार के पूर्व यूडीएच मंत्री एवं निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में किसानों की कृषि उपज मूंगफली को 100 प्रतिशत समर्थन मूल्य पर खरीदने की मांग की है।
विधायक कृपलानी ने अपने पत्र में अवगत कराया है कि इस वर्ष निम्बाहेड़ा क्षेत्र में मूंगफली की बेहद अच्छी पैदावार हुई है। क्षेत्र के हजारों किसानों ने मेहनत और परिश्रम से यह फसल तैयार की है, लेकिन वर्तमान में सरकार द्वारा केवल 25 प्रतिशत मूंगफली खरीदने के आदेश दिए जाने के कारण शेष किसानों की उपज मंडियों में विक्रय से वंचित रह गई है।
उन्होंने बताया कि निम्बाहेड़ा उपखंड में अब तक लगभग 550 किसानों का ही पंजीयन मूंगफली खरीद के लिए हुआ है, जबकि निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी को संभाग की सबसे बड़ी मंडी माना जाता है। ऐसे में किसानों की बड़ी संख्या अपने उत्पाद को बेचने में असमर्थ है।
विधायक कृपलानी ने बताया कि सरकार द्वारा मूंगफली खरीद हेतु बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल की बुकिंग बंद कर दी गई है, जिससे किसानों में भारी रोष और निराशा का माहौल है। उन्होंने कहा कि किसानों ने पूरे परिश्रम से फसल तैयार की है, परंतु समर्थन मूल्य पर बिक्री का अवसर सीमित होने से उनकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार से आग्रह किया है कि किसानों के हित को सर्वोपरि रखते हुए मूंगफली की 100 प्रतिशत खरीद की स्वीकृति प्रदान की जाए तथा ऑनलाइन पोर्टल को पुनः खोला जाए, ताकि निम्बाहेड़ा सहित संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के किसान अपनी उपज को समर्थन मूल्य पर बेच सकें।
कृपलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, ऐसे में इस निर्णय से किसानों को सीधी आर्थिक राहत मिलेगी और सरकार की कृषक हितैषी नीति को और मजबूती मिलेगी।