views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के गांधीनगर क्षेत्र में एक विवाह समारोह में आए युवक की कार का कांच फोड़ कर अज्ञात बदमाशों ने बैग चोरी कर लिया। इस बैग के अंदर सोने की अंगूठी व हार के अलावा 15 हजार रुपए की नकदी भी बताई गई है। इस संबंध में पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर के अनुसंधान शुरू कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस ने बताया कि प्रार्थी युवक ने अपनी कार को सामुदायिक भवन से काफी दूर खड़ा किया था, जिससे अंधेरा का लाभ उठा कर चोर वारदात को अंजाम दे गए।
चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाने में प्रार्थी गांधीनगर सेक्टर 5 निवासी दिलखुश पुत्र अनिल शर्मा ने रिपोर्ट दी है। इस रिपोर्ट में बताया कि बीती रात को व गांधीनगर एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए लेने के लिए गया था। उसके एक परिचित की शादी घटियाव ली मार्ग पर स्थित सामुदायिक भवन में थी। ऐसे में उसने अपनी कार को भगत सिंह पार्क के यहां पर खड़ा किया। रात करीब 11 बजे अपनी कार के यहां पहुंचा तो देखा कि उसका कांच फूटा हुआ था। कार के अंदर रखा एक बैग भी गायब था। इस बैग के अंदर सोने की अंगूठी, सोने का हार तथा 15 हजार रुपए की नगदी रखी हुई थी। प्रार्थी ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। देर रात को सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया है तथा तकनीकी साधनों और मूखबीर तंत्र की सहायता से अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही है। इस संबंध में कोतवाली थाने के एएसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर के अनुसंधान शुरू कर दिया है। प्रार्थी ने सामुदायिक भवन से काफी दूर कार को खड़ा किया था। यहां रात के समय अंधेरे का फायदा उठा कर बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच में जुटी है।
आए दिन आती है चोरी की शिकायत
गांधीनगर स्थित सामुदायिक भवन के बाहर की तरफ पहले भी चोरी की शिकायतें सामने आई है। यहां विवाह समारोह में भाग लेने वाले मेहमानों के वाहनों से पेट्रोल एवं डीजल चोरी की घटनाएं भी होती रही है अज्ञात बदमाश यहां खड़ी दोपहिया वाहनों से पेट्रोल निकाल देते हैं। छोटी चोरी होने के कारण की कोई ध्यान नहीं देता।लेकिन इस बार चोरों ने बड़ा हाथ मारा और नकदी तथा आभूषण चुराकर ले गए।
गांधीनगर एनिकट के पास मिले दस्तावेज
प्रार्थी दिलखुश शर्मा ने बताया कि वह पेशे से एंकर है। वहीं विवाह समारोह में भाग लेने अपने रिश्तेदार के यहां आया था। बुधवार को उसकी इवेंट कंपनी में काम करने वाले एक साथी को उसकी पत्नी के कुछ दस्तावेज गांधीनगर में गंभीरी नदी एनिकट के पास पड़े मिले थे। ऐसे में आशंका है कि चोरों ने बैग की तलाशी एनिकट के पास ली हो। वहीं प्रार्थी ने बताया कि चोरी गए आभूषण एवं नकदी उसकी पत्नी के थे।