views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले में रविवार रात को भीलवाड़ा सिक्सलेन पर चंदेरिया थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया। एक के बाद एक कर के तीन भारी वाहन आपस में टकरा गए। इसमें से दो के चालक केबिन में ही फंस गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। करीब चार-पांच घंटे की मशक्कत के बाद वाहनों में फंसे चालक को बाहर निकाल कर जाम खुलवाया गया। इसके लिए क्रेन की सहायता भी लेनी पड़ी। वहीं चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त जाब्ता भेजा गया। बलकर के चालक को नींद आने से यह हादसा होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।
चित्तौड़गढ़ ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक शिव प्रकाश टेलर ने बताया कि रविवार रात को चित्तौड़गढ़ जिले में भीलवाड़ा सिक्सलेन पर गंगरार से पहले यह हादसा हुआ। रोलाहेड़ा पुलिया के पास चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा की और जा रहा बलकर डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ जा रहे ट्रेलर से जा टकराया। यह दोनों ही वाहन टकराए ही थे कि तभी पीछे से आ रहा कंटेनर भी ट्रेलर में जा घुसा। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हादसे में बलकर व ट्रेलर के चालक केबिन में ही फंस गए। हादसा होने के तत्काल बाद मौके पर जाम की स्थिति हो गई। जानकारी मिलने पर गंगरार थानाधिकारी डीपी दाधीच, चंदेरिया थानाधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। यह जयपुर-उदयपुर का मुख्य मार्ग होने के कारण रात के समय काफी व्यस्त रहता है, ऐसे में वाहनों की भी भारी आवाजाही रहती है। इसके चलते मिनटों में ही वाहनों की लंबी कतार लगना शुरू हो गई। काफी दूर तक जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद चित्तौड़गढ़ ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक भी मौके पर पहुंचे लोगों की सहायता से केबिन में फंसे वाहन चालकों को बाहर निकल गया। इसके लिए क्रेन मंगवानी पड़ी। क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। घायल दोनों ही चालक को उपचार के लिए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। दोनों ही की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
आठ किलोमीटर लंबा दिखा जाम
हादसे के कारण चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा सिक्सलेन पर वाहनों की कतार लगना शुरू हो गई। मौके पर भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ लेन पर करीब आठ किलोमीटर लंबा जाम हो गया। गंगरार कस्बे में वैसे ही हाइवे पर पुलिया का काम चलने से जाम की स्थिति रहती है। वहीं उसे दूरी पर ही हादसा होने से वाहनों की भारी कतार लग गई। जाम खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चित्तौड़गढ़ निवासी दिलीप चौबे ने बताया कि वह रात को भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ आ रहा था। हादसे के कारण तीन से चार घंटे जाम में ही फंस कर रह गया। रात करीब 1.30 बजे जाम से बाहर निकल पाया।