views
छोटीसादड़ी। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर कई लोग काम कर रहे हैं। कोराना के खिलाफ इस जंग में ग्राम पंचायत मानपुरा के रूपपुरा गांव की लक्ष्मी मीणा पत्नी दलपत कुमार मीणा घर में मास्क बनाकर लोगों को नि:शुल्क बांट रही हैं और इसे पहनने का अपील कर रही हैं। कोरोना वायरस से पनने संकट से निपटने के लिए हर कोई अपने तरीके से मदद कर रहा है। वहीं लक्ष्मी मीणा घर में मास्क बनाकर लोगों को नि:शुल्क वितरित कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मास्क पहनाना अनिवार्य होने के बाद नगर व गांवों में मास्क की कीमतों में इजाफा हो गया है। अधिकांश दुकानों में मास्क नहीं होने से लोग उसे खरीद नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में हर सक्षम और संवेदनशील व्यक्ति को समाज के लिए कुछ करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने अपने हाथों से 3000 मास्क बनाकर बांटनें का संकल्प लिया है। इस कार्य में उनके पति दलपत मीणा भी सहयोग कर रहे हैं।