15498
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में आने वाले सेगवा इलाके में कार से जा रहे युवक को रोक कर नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर घायल कर दिया। इसकी कार में रखे 25 हजार रुपए भी लूट लिए। युवक पर हमला कर गंभीर मारपीट की। इस दौरान मौके पर पहुंचे एक युवक ने बदमाशों का पीछा किया तो उस पर भी हमला कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने नकदी छीनने, हमला करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश देखने को मिला है।
जानकारी में सामने आया कि सेगवा निवासी गोपाल पुत्र सोहनलाल गाडरी बुधवार रात को करीब 10 बजे कार में सवार होकर हाउसिंग बोर्ड सेंथी की और आ रहा था। इस दौरान रास्ते में बुलट पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने आगे लगा कर कार को रुकवा दिया। बदमाशों के पास डंडा, तलवार आदि हथियार से गोपाल पर हमला कर दिया। कार में रखे 25 हजार रुपए और कार की चाबी लूट कर ले गए। साथ ही गोपाल से मारपीट कर झाड़ियों में डाल कर चले गए। इस दौरान अजय मोड़ मौके पर पहुंचा और गोपाल को बेहोश हालत में उठाया। इसके बाद अजय बदमाशों का पीछा करते हुवे धाकड़ छात्रावास तक पहुंचा ऑफ अज्ञात बदमाशों को रोका। इस दौरान बदमाशों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। मौके पर करीब 20-25 लोग आ गए और अजय से मारपीट कर दी। इससे अजय के हाथ पर चोट लगी। हमले में गोपाल के नाक की हड्डी फ्रैक्चर हो गई तथा दोनों आंखों के टांके लगे। इसकी कमर में तलवार की मारी व डंडे से शरीर पर कई जगह चोट लगी। गोपाल को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने नकदी छीनने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
इधर, क्षेत्र के लोगों को मामले की जानकारी मिली तो क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। घटना के विरोध में सेगवा गांव और हाउसिंग बोर्ड के लोग जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है। इस मामले में हमला करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।