views
मोदरान।तवाव गाँव मे स्थानिय विद्यालय में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तवाव में श्रीमान उपखण्ड अधिकारी जसवन्तपुरा के आदेशानुसार ग्राम पंचायत तवाव के व्यापारिया व दुकानदारों की बैठक प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार प्रजापत की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सभी दुकानदारों को टोकन जारी किये गये । प्रधानाचार्य श्रीमान डॉ अशोक कुमार प्रजापत ने व्यापारियों को दुकान खोलने के सरकारी आदेशों से अवगत करवाया एवं उसे सख्ती से पालन करने हेतु सभी को पाबनद किया गया । तम्बाकु उत्पादो की बिकी व खरीद पर पूर्णत्या पाबन्दी हेतु निर्देशित किया गया । सोशल डिस्टेंन्स की पालना , मास्क अनिवार्य व होम आइसोलेशन वालो को घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई । नियमों की अवहेलना करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई । व्यापारियो की ओर से सम्बोधित करते हुए कैलाश सोनी ने विश्वास दिलाया कही हम सरकार के नियमों का पालन करेगें । सोशल डिस्टेंन्स की पालना करते हए मिटिंग सम्पन्न हुई । इस मौके पर समस्त व्यापारीगण ( तवाव ) कोरोना टीम के प्रभारीगण पटवार भंवरी देवी एएनएम गीता विश्नोई , बीट प्रभारी दिनेश कुमार विश्नोई उपस्थित रहे ।