views
कोटा -
कोटा युथ सोसायटी द्वारा थेलेसिमिया के बच्चो के ब्लड की कमी होने के चलते कृष्णा रोटरी ब्लड की मोबाइल वेन कोटा शहर के तलवंडी क्षेत्र मेंं पहुंची जहां पर महिलाओंं ने तलवंडी के श्री मंशापूर्ण बाला मंदिर के बहार मोबाइल वेन ब्लड कैंप लगाया गया , जिसमे लॉक डाउन की पालना करते हुए लगभग 50 लोगो ने बारीबारी रक्त दान किया , और रक्तदान आगे भी जारी है तलवंडी युवा शक्ति वार्ड 71 के स्थानीय समाज सेवी दुष्यंत गहलोत ने स्थानीय लोगों के साथ थैलेसीमिया के बच्चों के लिए ब्लड डोनेट करवाया स्थानीय निवासियों ने कोटा युथ सोसायटी को धन्यवाद दिया की इस नेक काम के लिए उनको चुना गया , महिलाओं ने पहली बार ब्लड डोनेट किया वहीं स्थानीय महिलाओं का कहना है कि हमारे ब्लड से किसी का जीवन बच्चे इससे बड़ा योगदान क्या है ब्लड डोनेट के लिए लोगों को आगे आना चाहिए और ब्लड डोनेट करना चाहिए ।।