views
छोटीसादड़ी। 31 दिनों की लगातार कोविड-19 ड्यूटी के बाद भाई लौट रहा था घर। रास्ते में चेक पोस्ट पर थी बहन की ड्यूटी। बहन ने पहले अपनी ड्यूटी पूरी करते हुए रजिस्टर में जानकारी दर्ज की। फिर भाई को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खाना खिलाया। जी हां कुछ ऐसा वाकिया गांव पिल्लू निवासी राहुल शर्मा वरिष्ठ अध्यापक के साथ हुआ। 31 दिनों से लगातार कोविड-19 में अपनी ड्यूटी छोटीसादड़ी के गांव सुबी में दे रहे थे। आज जब घर आ रहे थे तो उनकी छोटी बहन पूजा शर्मा अध्यापिका की ड्यूटी गांव चमलावदा के चेक पोस्ट पर थी गाड़ी को देखते ही पूजा शर्मा ने गाड़ी रुकवाई फिर आवश्यक जानकारी अपने रजिस्टर में दर्ज की उसके पश्चात सोशल डिस्टेंस इन का पालन करते हुए अपने भाई को खाना खिलाया। पूजा शर्मा ने बताया कि वह इस महामारी के दौरान पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रही है। भाई हो या परिवार का कोई सदस्य बिना जानकारी दिए बगैर उसे चेक पोस्ट से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। राहुल शर्मा ने बताया कि हम दोनों भाई बहन संकट की इस घड़ी में देश के लिए योगदान कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हम दोनों इस महामारी के अंत तक हमारी ड्यूटी जारी ही रखेंगे।