views
छोटीसादड़ी। शहर में विभिन्न स्थानों पर कार्य कर रहे हैं यूपी राज्य के 17 श्रमिक और बसेड़ा गांव में निर्माणाधीन जवाहर नवोदय विद्यालय में कार्य कर रहे चार श्रमिकों को छोटीसादड़ी प्रशासन के अधिकारियों ने प्रवासी श्रमिकों को अपने राज्य में पहुंचाने के लिए राजस्थान रोडवेज की बस से अजमेर के लिए रवाना किया गया। यूपी राज्य के कार्य कर रहे श्रमिकों को प्रशासन द्वारा इन्हें अपने राज्य में भेजने की जैसे ही जानकारी मिली प्रवासी श्रमिकों के चेहरे पर खुशी छलक उठी। जब बस रवाना हुई तो सभी श्रमिकों ने मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से खुशी-खुशी हाथ हिलाते हुए विदाई ली। एक बस में तो छोटीसादड़ी मे कार्य करने वाले श्रमिक एवं दो बसों में प्रतापगढ़ से श्रमिकों को लेकर बस यहां पहुंची तीनों ही बसें एक साथ अजमेर के लिए रवाना हुई। इस दौरान तहसीलदार सुंदरलाल कटारा, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राव मराठा, पटवारी नेमीचंद प्रजापत आदि ने श्रमिकों को बस में बिठा करके रवाना किया।