views
सीधा सवाल । चित्तौडग़ढ़। शहर में स्थित श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय परिसर में संचालित हो रही कैंटीन के संचालक ने अपने साथियों के साथ मिल कर चिकित्सालय परिसर के बाहर लगी हुई चाय की थडियों व दुग्ध डेयरी के व्यापारियों के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गए। सदर व कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से पीछा करते हुवे कोटा फोरलेन से पकड़ा है। इनके विरुद्ध मारपीट, तोडफ़ोड़, आम्र्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। मामले कैंटीन संचालक सहित कुल तीन जनों को फिलहाल शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार जिला राजकीय चिकित्सालय के परिसर में नाचते हुए कैंटीन चलाने वाले संचालक ने द्वेषतापूर्ण तरीके से आधा दर्जन साथियों के साथ मिल कर चिकित्सालय परिसर के बाहर चाय की थड़ी व दुग्ध विक्रेताओं के साथ मारपीट की। इस मामले की सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी विक्रमसिंह मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बाद में फरार हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। इस मारपीट घटना के बाद आस-पास के दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया और अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। बताया जा रहा है कि कैंटीन संचालक ने बहुत ऊंचे दामों पर इस कैंटीन का ठेका लिया था और उसे लगातार इसमें घाटा हो रहा था। इसी के चलते समय-समय पर चिकित्सालय परिसर के बाहर अपना छोटा व्यवसाय कर रहे चाय की थड़ी विक्रेताओं के साथ इस तरह की वारदातें पहले भी करता आया है। शुक्रवार अपरान्ह हुई वारदात में पुलिस को टेलीफोन से सूचना मिली कि एक बोलेरो में 3-4 व्यक्ति आए और चिकित्सालय बाहर तोड़-फोड़ व लूटपाट कर रहे है। पुलिस वाहन को देख कर बदमाश बोलेरो लेकर भाग गए। पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना देकर नाकाबन्दी करवाई गई। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मुल्जिमानों की तुरन्त गिरप्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ने बदमाशों का पीछा प्रारम्भ किया गया। थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा प्रतापनगर चौराहा, फव्वारा चौक बाईपास होकर कीरखेडा भोईखेडा सुभाष चौक, पावटा चौक देहलीगेट, गोपालनगर होते हुवे सेमलपुरा पहुंचे, जो कि कोटा फोरलेन पर है। उक्त बोलेरो वाहन का पीछा करते हुवे सुरजना गांव के पास थानाधिकारी सदर विकमसिह मय जाप्ता व कोतवाली पुलिस जाप्ता के सहयोग से घेरा देकर बोलेरो जीप व बदमाशान को पकड़ लिया। पुलिस ने शहर के कुंभानगर निवासी वरूण पुत्र वीरेंद्र व्यास, भोईखेड़ा निवासी गोपाल पुत्र जयराम भोई व जितेन्द्र उर्फ जीतु पुत्र जगन्नाथ भोई को पकड़ा व इनसे हथियार बरामद किए। पुलिस ने मौके पर पूछताछ की तो यहां भी बदमाश हंगामा करने लगे। इस पर पुलिस जे तीनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बोलेरो डिटेन कर ली। हॉस्पिटल के यहां हुई घटना को लेकर घटना प्रार्थी हरीशनाथ की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया, जिसकी जांच जारी है।