views
चित्तौड़गढ़। जिले में तीन दिन के भीतर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दूसरी कार्रवाई करते हुए तहसीलदार और पदेन उप पंजीयक से एक लाख से अधिक की अवैध राशि बरामद की है।
ब्यूरो की उदयपुर स्थित इंटेलिजेंस युनिट के प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के बड़ीसादड़ी में तहसीलदार व पदेन उप पंजीयक लक्ष्मीनारायणसिंह, निवासी गणेशनगर उदयपुर के बारे में सूचनाएं मिल रही थी कि वह बिना रिश्वत लिये कोई कार्य नहीं करता है और सबसे भ्रष्टतम अधिकारी है। इस पर शिकायतों की पुष्टि की गई जो सही पाई जाने पर विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि उक्त अधिकारी गत रात्रि बड़ी राशि लेकर अपनी बोलेरो कार से उदयपुर स्थित निवास जा रहा है। इस पर भटेवर चैराहे पर उसकी कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की जेब से चार गड्डियों में 1 लाख 500 रूपये व डेस्क बोर्ड से 16 हजार 500 रूपये, कुल 1 लाख 17 हजार रूपये बरामद हुए जिनके बारे में वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया जिससे यह राशि अलग अलग लोगों से वसूली हुई प्रतीत होने पर राशि जप्त कर ली गई और एक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
कार्रवाई में युनिट के निरीक्षक लक्ष्मण डांगी व सिपाही जीतेंद्रकुमार, करणसिंह व विकास नागदा शामिल थे।