4704
views
views
छोटीसादड़ी। वन भूमि रेंज छोटीसादड़ी के नाका मानपुरा स्टाफ ने वनभूमि से वन क्षेत्र के पेड़-पौधों की सफाई कर हकाई करते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त कर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया है। वनपाल श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक व चालक नया फला कालाकोट का होना बताया गया। मौके से ट्रैक्टर को जप्त कर ड्राइवर केशुराम पिता रूपलाल को गिरफ्तार कर राजस्थान वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। मानपुरा नाका वनपाल मोहन सिंह, वनरक्षक विक्रम सिंह, वनरक्षक राजेश के द्वारा कार्रवाई की गई। यह ट्रैक्टर जीतमल पुत्र माना मीणा का होना बताया गया।