18354
views
views
सीधा सवाल । चितौड़गढ़। जिले के कपासन थाना क्षेत्र के मेवदा कॉलोनी में जमीन विवाद के चलते तलवार से हमला कर दिया गया। हमले में गंभीर घायल एक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरे हाथ पर चोट लगी है। जानकारी के अनुसार मेवदा कॉलोनी निवासी भैरूलाल पुत्र भोमा कंजर व कमलेश पुत्र हीरालाल कंजर निवासी मेवदा कॉलोनी कपासन खेत पर थे। इस दौरान जमीन विवाद के दूसरे पक्ष ने तलवार सहित अन्य हथियार से इन पर हमला कर दिया। हमले में भैरूलाल कंजर के गंभीर चोट लगने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इन्होंने गांव के ही रामनारायण, कृष्णिया, सुरेश, सत्तू, नरेश, पप्पू, विनोद, विष्णु, गणपत आदि पर हमले का आरोप लगाया। साथ ही घर में घुस कर तोड़फोड़ करने का आरोप भी लगाया।