views
चित्तौडग़ढ़। एआईसीसी सदस्य व पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत जाडावत ने बताया कि चित्तौडगढ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों मे 100 लाख रू. के कार्यो की स्वीकृति जारी हुई जिसमें 10 ग्राम पंचायतों पर सौर उर्जा आधारित सिंगल फेज बोर मोटर की स्वीकृति जारी हुई जिसमें प्रति मोटर 7 लाख 50 हजार रू. तथा कुल 75 लाख रू. की स्वीकृति जारी हुई। जिन ग्राम पंचायतों मे सौर उर्जा आधारित पम्प स्वीकृत किये जावेगें जिनमें केलझर मे 3 , अमरपुरा मे 3, तुम्बडिया मे एक, बस्सी मे एक, अभयपुर मे एक, उदपुरा मे एक, मोटर पम्प स्थापित किये जावेगे। साथ ही पिछले दिनो पेयजल की समस्या को देखते हुए चित्तौडगढ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न गा्रम पंचायतो पर हेण्ड निर्माण की मांग केबिनेट मंत्री बी0डी0कल्ला जी से की गई थी, जिसकी भी स्वीकृति जारी हो चुकी है। कुल 20 जगहों पर हेंडपम्प निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है, आगामी दिनो मे चितौडगढ विधानसभा क्षेत्र की निम्नलिखित गांवो पर हेण्डपम्प खनन का कार्य शुरू हो जाएगा जिसमे सेमलपुरा, नेतावलगढ पाछली, ऐराल, गिलुण्ड, सादी, अभयपुरा, पाल, अमरपुरा, अरनियापंथ सहनवा, घोसुण्डा, कश्मेार, तुम्बडिया, नारेला, माताजी की पाण्डोली, बडोदिया, मानपुरा सावा प्रमुख रूप से है। यहां प्रति हैण्डपम्प 1 लाख 21 हजार रू. कुल 24 लाख 20 हजार रू. की स्वीकृति जारी हो चुकी है। कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि क्षेत्रवासियो ने इन स्वीकृतियों पर राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केबीनेट मंत्री बी0डी0कल्ला, पूर्व विधायक सुरेन्द्रसिंह जाडावत का आभार जताया।