3591
views
views
सीधा सवाल । चितौड़गढ़। जिले की बस्सी पुलिस की कार्यवाही अवैध खनन बजरी परिवहन करते हुए तीन ट्रेक्टर मय ट्रोली डिटेन किये है।
बस्सी पुलिस ने अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में अवैध रूप से बजरी खनन के भरे हुए तीन ट्रेक्टर मय ट्रोली के परिवहन करते हुवे को डिटेन कर थाना आहता में सुरक्षित खड़े करवाये गये। उक्त जब्त ट्रेक्टर व ट्रोलियो के संबंध में खनिज विभाग चितौड़गढ को सूचना दी गई है।