views
छोटीसादड़ी। 2 महीने तक औसतन बिल भरने के बाद इस माह में आए रीडिंग के बिल ने क्षेत्र के उपभोक्ता को झटका दिया है। शहर में लोगों को हर महीने आने वाले बिल की तुलना में इस बार दो-तीन गुना बिल अधिक मिला है। बड़े बिल ने सबकी नींद उड़ा दी है। लोगों का कहना है कि वे लॉकडाउन के दौरान इसी उम्मीद में बिल भर रहे थे कि दो-तीन महीने बाद एक साथ भार नहीं पड़ेगा। उसके बावजूद इस माह राहत नहीं मिली है। वहीं लोग इस उम्मीद में थे कि उन्हें घोषणा के अनुसार छूट का लाभ मिलेगा, जिससे बिल और कम होगा। एक तरफ रोजगार के साधन और आमदनी कम हुई है। दूसरी तरफ बिजली का बिल दो गुना आया है। ऐसे में बिल जमा करवाना चुनौती बन गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना काल में 2 माह के बिजली के बिल माफ करने की घोषणा की थी। उसके बाद भी अजमेर विद्युत मण्डल द्वारा जुलाई माह के बिजली के बिलों भारी धनराशि के साथ उपभोक्ताओ को थमा दिए। सोमवार को बिजली के बिल भरने की अंतिम तिथि होने के कारण नगर के कई उपभोक्ता अपने घरों के बिजली बिल लिए विद्युत विभाग कार्यालय पर पहुंचे। जहां दोपहर तक विद्युत विभाग ऑफ़िस में आला अधिकारियों की कुर्सियां खाली पड़ी रही। जिससे कई लोग चक्कर काटते रहे। उपभोक्ताओं ने बताया कि उनके बिजली की बिलों की राशि कई गुना बढ़कर आई है। जबकि उन्होंने मई माह में भी बिलो का भुगतान किया है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि अधिकारी अभी कहीं विजिट पर गए हुए हैं तथा बिजली के बिल भी सही बने हुए है। उपभोक्ताओं से मीटर रीडिंग के अलावा कोई भी ज्यादा राशि नहीं वसूल की जा रही है। कोराना काल मे मुख्यमंत्री द्वारा माफ किए हुए बिजली के बिलों की कोई भी सूचना अभी तक विभाग को नही मिली है। जैसे ही सूचना मिलेगी उपभोक्ताओं को अग्रिम बिलों में लाभ दिया जाएगा।