views
बैठक में पीसीसी सदस्य जगदीश मीणा ने भी लिया भाग
जयपुर। जयपुर शहर में महात्मा गांधी मिशन की आवश्यक बैठक परमानंद परमार पूर्व राज्य मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व विधायक आत्माराम मेघवाल ने संचालन किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जगदीश मीणा ने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा चलाए गए अहिंसा आंदोलन के कारण ही देश में 200 साल से काबिज ब्रिटिश हुकूमत का खात्मा हुआ एवं उनके आदर्शों पर ही इस देश का निर्माण हो पाया है, गांधी जी के द्वारा बताए गए रास्ते पर चलकर हम लोग देश का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं गांधी जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलाने के लिए आंदोलन की जरूरत है महात्मा गांधी के मिशन को आमजन तक पहुंचाने के लिए महात्मा गांधी मिशन को जिला स्तर व संभाग स्तर पर अपनी टीम गठित करनी पड़ेगी। इस मौके पर धन्यवाद भाषण सीताराम पारीक ने दिया स्वागत भाषण विक्रम ने दिया।