3948
views
views
छोटीसादड़ी। श्रावण के अंतिम दिन पूर्णिमा पर सोमवार रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर स्नेह का इजहार किया। जंहा कोरोना महामारी के कारण बाजारों में पसरा सन्नाटा भाई-बहन के स्नेह की डोर से टूटा। दिन में महिलाओं ने राखी के साथ बाजार से मिठाई और अन्य सामग्री की खरीदारी की। भाई के घर जाने वाली महिलाओं ने भतीजा-भतीजे के लिए खिलौने व नए कपड़े आदि भी खरीदे। वहीं भाइयों ने भी बहनों के लिए साड़ी सहित उनकी पसंद का ख्याल रखते हुए उपहार खरीदे। सुबह भद्रा के बाद 9.30 बजे से राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ। साथ ही चौघडिय़ां व होरा का मुहूर्त भी देखा गया।शुभ मुहर्त में बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर श्रीफल भेंट कर मिठाई खिलाकर स्नेह का इजहार किया।