views
छोटीसादड़ी। पत्रकारों के ऊपर आए दिन होने वाले जानलेवा हमले को लेकर पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को लेकर शुक्रवार को उपखण्ड पत्रकार संघ के अध्यक्ष कैलाशचन्द शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार सुंदरलाल कटारा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि भूमाफिया एवं अवैध खनन माफिया एवं तस्करो द्वारा पत्रकारों के ऊपर आए दिन जानलेवा हमला किए जा रहे हैं। जिससे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पूरे देश में खतरे में चल रहा है। अभी कुछ दिनों पूर्व सीमावर्ती नीमच (मध्यप्रदेश) में देर रात पत्रकार विष्णु मीणा का अपहरण कर उसके ऊपर जानलेवा हमला करते हुए पत्रकार को अधमरा हाइवे पर छोड़ कर भाग गए थे। इस तरह से आये दिन छोटे-छोटे कस्बो ओर शहरों में पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला होने से पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है। जब देश का चौथा स्तम्भ ही सुरक्षित नही रहेगा तो आमजन को कैसे सुरक्षा मिल पाएगी। ज्ञापन में यह भी बताया कि यह घटना केवल लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ही नहीं बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी जिम्मेदार पुलिस प्रशासन को चुनौती है। अपराधी बेखौफ होकर शहर में बिना नंबर के वाहन से आते हैं और पत्रकार के साथ गंभीर वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं। इससे स्पष्ट है कि गश्त चौकसी और चेकिंग सिर्फ औपचारिकता है। इस घटना के पीछे कथित रूप से तस्करों की भूमिका भी चर्चा हो रही है। संघ के पदाधिकारियों ने घटना की जांच करने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की करने की मांग की। ताकि कानून व्यवस्था और पुलिस प्रशासन के प्रति पत्रकार जगत ही नहीं आम जनता का भरोसा कायम रहे। इस दौरान संरक्षक अनिल शर्मा, अध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा, उपाध्यक्ष ललित औदीच्य, रमेश टांक, कोषाध्यक्ष रोहित रेगर, महामंत्री रोहित शर्मा, सचिव शैलेंद्र सिंह यादव, मंत्री पारस जणवा, कमलेश पाटीदार, कानूनी सलाहकार संजय खिमेसरा,सचिव ललित जोशी, मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार मेघवाल,प्रहलाद जणवा, किशन जणवा, दिनेश राव, राजेंद्र चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।