views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र में बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया। उमस वाली गर्मी से लोगों को निजात मिली। वही, बारिश से गांवो में कई जगहों पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। रविवार शाम साढ़े 4 बजे बारिश होना शुरु हो गई जो सवा पांच बजे के करीब तक होती रही। इससे आमजन को उमस से राहत मिल गई और खेतों में खड़ी, सोयाबीन,मक्का आदि फसलों की सिंचाई बारिश के पानी से हो जाने के बाद किसानों की परेशानियां भी थोड़ी कम हो गई। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे है। शाम होने तक आसमान में बादल छाए रहे। बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी क्योंकि, उनके खेतों में खड़ी फसलों को इस बारिश से राहत मिली है। वही, बारिश से बसेड़ा के रास्ते दो घंटे तक बंद हो गए। सड़क की पुलिया के ऊपर से पानी निकलने लगा। तहसीलदार सुंदरलाल कटारा ने बताया कि रविवार को 3 एमएम बारिश हुई है। और अभी तक कुल 348 एमएम बारिश हो चुकी है।