8148
views
views
जालौर।आहोर क्षेत्र के निकटवर्ती भाद्राजून में अखिल भारतीय सरगरा समाज के आम सभा में आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमाभाई चौहान के सानिध्य में छात्रावास के चार दीवारी निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया । मौके पर 52 पट्टी के अध्यक्ष मूलाराम साकपड़ा चौराई पट्टी युवा अध्यक्ष सुरेश मोईवाड़ा पूर्व सरपंच जीतू भाई किशनगढ़ ,देवाराम नीलकंठ ,पुनाराम, मसराराम मोईवाड़ा ,सोनाराम नोरवा, मुल्तानराम घाणा, गुलाब राम घाणा व बड़ी संख्या में समाज के पंच सैकड़ों की संख्या में युवा उपस्थित हुए इस कार्यक्रम के भागीदारी निभाई।