views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले लगातार कोरोना का संक्रमण सामने आ रहा है वहीं जिला प्रशासन द्वारा इस संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रेंडम सेंपलिंग की जा रही है ताकि जांच से किसी प्रकार से कोई छूट नहीं जाए और जांच कर तत्काल उपचार व रोकथाम की तैयारी की जा सके। आज नाक, कान, गला एवं संबंधित कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ लोकेंद्र गोयल के निर्देशन में पान बेचने वाले पनवाड़ी और स्वेच्छा से जांच करने वाले लोगों के सैंपल लिए गए। सुभाष चौक कलेक्ट्रेट चौराहा आदि विभिन्न स्थानों पर जांच दल ने सेम्पल संग्रहन का कार्य किया। इस दौरान नर्सिंग कर्मी महेश जोशी, कमलेश, पवन दायमा, लेब टेक्नीशियन हर्षल निगम, महबूब हुसैन अंसारी के साथ नर्सिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु सृष्टि, निकिता, राहुल, राधेश्याम ने सैंपल कलेक्शन करने के साथ ही लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया और सोशल डिस्टेंस अन्य नियमों की जानकारी भी प्रदान की।