views
छोटीसादड़ी। शहर के बाजार खोलने के समय में परिवर्तन करवाने की मांग को लेकर होटल व्यवसायियों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कोरोना के बीच नगर का बाजार खुलने के समय को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक किया है। नगर में कोरोना का संक्रमण होने के कारण समय को नियत किया गया। होटल संचालन करने वाले दुकानदार का व्यवसाय प्रातः 6 बजे से शुरू होता है। मिठाई बनाने से लेकर कई कार्य सुबह होते हैं। यदि बाजार खुलने का समय सुबह 11 बजे से होता है,तो होटल व्यवसायी की रोजी-रोटी संकट उत्पन्न होने का खतरा बना रहेगा। होटल व्यवसाई कोरोना के संक्रमण के दौर में सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करते हुए अपने व्यवसाय का संचालन करेंगे। ज्ञापन में होटल व्यवसाय का व्यवसाय का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक करने की मांग की है। इस दौरान कई होटल व्यवसायी मौजूद रहे।