6552
views
views
छोटीसादड़ी। एसडीएम विनोद मल्होत्रा के निर्देश पर शुक्रवार को नगर में गठित 25 टीमें नगर के सभी वार्ड में घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम तक छोटीसादड़ी में दो कोरोना मरीज सामने आए है। सोमवार को हुई जांच की रिपोर्ट में बुधवार को महिला सहित तीन कोरोनो संक्रमित मिले थे। चिकित्सा विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में छोटीसादड़ी नगर के वन विभाग के पास स्थित व्यक्ति व बाजार में किराना व्यापारी कोरोना पॉजिटिव निकला है। अब छोटीसादड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या तीन से बढ़कर पांच हो गई। वही, चिकित्सा विभाग की टीमों ने अभी तक 132 लोगों के सैंपल लिए है। जिसकी की जांच रिपोर्ट आनी अभी शेष है।