8358
views
views
सीधा सवाल ।तखतगढ़। कस्बे में स्वतंत्रता दिवस शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य समारोह स्थानीय सीनियर हायर सैकण्डरी विद्यालय प्रांगण में सोशल डिस्टेसिंग का पालना करते नगरपालिका अध्यक्ष रंजना घांची ,प्रधानाचार्य कर्पूरचंद परिहार ,नगर पालिका के कार्यालय सहायक रतनलाल सांखला ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । स्थानीय थाना के जवानो ने सलामी ली । इसी प्रकार पटवार भवन प्रांगण में भू राजस्व निरीक्षक फूलाराम मीणा व पटवारी हल्का मालम सिंह ने झंडारोहण किया । इस दौरान एडवोकेट मनोज नामा ,जबरसिंह तरवाडा ,वीराराम चौधरी ,हेमाराम टॉक आदि मौजूद रहे । पोस्ट ऑफिस पर भी ध्वजारोहण किया । इस प्रकार आस - पास क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया