views
भूपालसागर। कोरोना वैश्विक महामारी की जंग में जिला कलक्टर ताराचन्द मीणा एवं जिले टीम के प्रयास से चित्तौडग़ढ जिले को राजस्थान में कोविड-19 महामारी के तहत रिकवरी रेट में दूसरी रेंक मिली है। जिले सहित सभी उपखण्ड क्षेत्र के अधिकारियों ने एक नए जोश एवं जज्बे के साथ कार्य किया है, जो बड़ा ही सराहनीय है। इसी कड़ी में कुछ समुदाय विशेष लोगों द्वारा टीककरण नहीं करवाने को लेकर भी जिला कलक्टर संवेदनशील है। भूपालसागर उपखण्ड क्षेत्र में किये गये दोरे के दौरान जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी को समुदाय विशेष के लिए टीककरण को अभियान के रूप में लेते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिये थे। उपखण्ड अधिकारी सुखाराम पिंडेल ने जिला कलक्टर के निर्देशानुसार समुदाय विशेष टीकाकरण हेतु क्षेत्र में 4 नोडल अधिकारी एवं 6 सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनको ग्राम पंचायत आवंटित कर टीकाकरण के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। उपखण्ड अधिकारी पिंडेल ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र आकोला पर तहसीलदार अशोक कुमार सोनी को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी गणेशलाल चौधरी एवं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अनिल कुमार को ग्राम पंचायत आकोला, ताणा, गुन्दली, निलोद, मुरला, चौरवड़ी के लिए, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भूपालसागर पर विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया। इसी प्रकार सीबीइओ सुरेशचन्द्र योगी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनको ग्राम पंचायत भूपालसागर, बुल, बबराणा, भूपालनगर, राजकिय उच्च प्राथमीक विद्यालय गाडरीयावास पर एसीबीओ लक्ष्मण सिंह चुण्डावत को नोडल अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी मोहब्बत सिंह को ग्राम पंचायत उसरोल, फलासीया, कानाखेड़ा, राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाशमा पर सहायक अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग जगदीश चन्द्र शर्मा को नोडल अधिकारी एवं सहायक कृषि पर्यवैक्षक प्रभु लाल खटीक एवं कनिष्ठ अभियन्ता सिंचाई विभाग प्रहलाद जाट को सहायक नोडल अधिकारी को ग्राम पंचायत जाशमा एवं अनोपपुरा की जिम्मेदारी सौंपी है।