views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर में शुक्रवार की मंदिर जा रही वृद्धा की अज्ञात बदमाशों ने चेन झपट ली। बाद में बदमाश बाइक पर फरार हो गए। बदमाश सीसी टीवी कैमरे में कैद हुवे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी में सामने आया कि यह घटना सदर थाना इलाके के प्रतापनगर में हुई। इसकी सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस संबंध में हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतापनगर स्थित सत्यनारायण मंदिर से एक बुजुर्ग महिला चंदादेवी गट्टानी (65) सुबह रोज की तरह ही सुबह सत्यनारायण मंदिर से अपने घर की तरफ श्रीराम कॉलोनी में आ रही थी। इसी दौरान फव्वारा चौक के करीब दो बदमाश बाइक पर सवार होकर सामने की तरफ आए और चलती ही बाइक पर चेन छीनकर भाग निकले। वृद्धा चंदादेवी गट्टानी के बेटे संजय गट्टानी ने बताया कि उनकी मां रोज मंदिर जाती है। आज दोनों उचक्के बाइक पर बार-बार राउंड काट रहे थे। तब उन्हें शक तो हुआ लेकिन कुछ समझ पाती, उससे पहले ही वह चेन छीनकर भाग निकले। उन्होंने कहा कि उनकी मां ने पल्लू से चेन को ढंकने की भी कोशिश की लेकिन बदमाशों ने पल्लू हटाकर चेन छीनकर ले गए। इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस का जाब्ता पहुंचा और आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। पास उनके पड़ोसी कमलेश भट्ट के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज देखा तो युवकों की उम्र लगभग 35 से 40 साल की होगी। वही दोनों ने ही जैकेट भी पहन रखा है।