views
शटर तोड़कर एटीएम को ही उखाड़ ले गए चोर, 28 लाख रू की थी नगदी
सीधा सवाल।भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के शंभुगढ़ कस्बे से अज्ञात बदमाश बीती रात बैंक आफ बड़ौदा का एटीएम ही उखाड़ कर ले गए। बदमाश लूटने की नियत से आये होगें पर एटीएम के न टूटने के कारण उसे ही उखाड़ कर बोलेरो में ले कर रफूचक्कर हो गये। वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी है पर बदमाशों के चेहरे साफ न दिखने के कारण उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। रात में ही सूचना मिलने पर एक कांस्टेबल ने अपनी निजी कार से पीछा किया पर वो बोलेरो को स्पीड से भगा ले जाने में सफल हुए। भीलवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी करा दी है। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वु ने बताया कि वारदात का पता लगाने के लिए टीम को भेजा गया है। बैंक प्रबंधक के अनुसार सोमवार को एटीएम में 28 लाख रुपये थे।
बताया गया है कि बदमाश एटीएम लेकर गुलाबपुरा की ओर भाग निकले। जिनका गश्ती पुलिस ने गागेड़ा तक पीछा भी किया। लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग पाये। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भीलवाड़ा सहित तीन जिलों में भी नाकाबंदी करवाई है। बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ लग पाया है। यह एटीएम पूर्व में भी बदमाशो के निशाने पर रह चुका है। बदमाश इसी बैंक का एक एटीएम दो सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर पहले लूट चुके हैं। इसके बावजूद भी यहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये।
बैंक ऑफ बड़ौदा का यह एटीएम शंभुगढ़ में बस स्टैंड पर बैंक के बाहर ही स्थित है। बीती रात करीब साढ़े बारह बजे बदमाशों की टीम कैंपर गाड़ी लेकर एटीएम पर पहुंची। जहां इन बदमाशों ने एटीएम को कैंपर गाड़ी से सांकल से बांधा और उखाड़ने के बाद गाड़ी में डालकर ले गये। बदमाशों ने एटीएम परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया। इससे कैमरे में यह पूरी वारदात कैद नहीं हो पाई। एटीएम उखाड़ ले जाने की सूचना से पुलिस महकमा सकते में आ गया। अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने बदमाशों व कैंपर को पकड़ने के लिए भीलवाड़ा के साथ ही अजमेर और राजसमंद जिलों में भी नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाश नहीं पकड़े जा सके।
उल्लेखनीय है कि एटीएम उखाड़ने की सूचना सबसे पहले कांस्टेबल राकेश को मिली। राकेश कस्बे में ही रहता है। कांस्टेबल राकेश अकेला ही अल्टो लेकर लगा बदमाशों के पीछे भागा। राकेश ने बिना समय गंवाये अपनी अल्टो उठाई और बदमाशों की कैंपर के पीछे लग गया। राकेश ने इसकी सूचना गश्त में निकले हुये एएसआई श्यामसुंदर को दी। वे भी बिना समय गंवाये बोलेरो से बदमाशों के पीछे लग गये। गागेड़ा के आस-पास तक बदमाशों का पीछा किया गया, लेकिन वे आंखों से ओझल हो गये। इन बदमाशों के गुलाबपुरा की ओर जाने की बात सामने आई है।
शंभुगढ़ पुलिस की माने तो बदमाशों के पास कैंपर वाहन था, जिसे ये बदमाश वारदात के बाद पुलिस को पीछे लगा देखकर 150 की स्पीड से दौड़ाने लगे। वहीं पुलिस ने भी अपना बोलेरो वाहन जो कि पुराना है, उसे बदमाशों का पीछा करते समय 100 की स्पीड से दौड़ाया। पुलिस बदमाशों के पीछे भी गई, लेकिन वे हाथ नही लग पाये।
पुलिस का कहना है कि बीती रात एक कैंपर गाड़ी से बदमाश गुलाबपुरा रुट से होकर शंभुगढ़ के मैन बाजार में स्थित बीओबी के एटीएम के बाहर पहुंचे। इस दौरान एटीएम का शटर बंद था, ताले लगे हुये थे। बदमाशों ने शटर को कैंपर से बांध कर खींचा तो शटर टूट गया। एक नकाबपोश बदमाश, अंदर घुसा। वह सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गया, लेकिन उसका चेहरा नजर न इस बदमाश ने एटीएम में लगे कैमरे पर स्प्रे कर बाद बदमाशों ने एटीएम को कैंपर से सांकल के जरिये बांधा और उखाड़ ले गये। बदमाशों ने एटीएम उखाड़ने में जिस बोलेरो कैंपर का इस्तेमाल किया, उसका रंग सफेद था। यह कैंपर वाहन सीसी टीवी कैमरे में कैद है। इस वारदात में बदमाशों की संख्या चार से पांच हो सकती है। सभी बदमाश अपना चेहरा बांधे हुये थे। उन्होंने कोट- जैकेट पहन रखे थे।
एटीएम लूट मामले में शंभुगढ़ पुलिस और बैंक अधिकारी छानबीन में लगे है। वारदात की सूचना पर रात में ही डीएसपी भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस अब कस्बे में मुख्य मार्गों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि कोई सबूत बमदाशो का लग सके। इसके अलावा टोल प्लाजा व अन्य संभावित स्थानी पर भी पुलिस सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है। पुलिस की टीमें बाहर भी तफ्तीश के लिए रवाना की जा रही है।
शंभुगढ़ के बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम उखाड़ ले जाने की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले वर्ष 2008 में यहां इस तरह की वारदात हो चुकी है। तब भी बदमाशों ने एटीएम पर धावा बोला और नकदी रखा एटीएम उखाड़ ले गये। इससे पहले वहां गश्त कर रहे दो सुरक्षाकर्मियों को इन बदमाशों ने हथियार के दम पर काबू करते हुये पास ही सरकारी स्कूल के कमरे में बंध विशल डोरी से हाथ बांध दिये थे। इस मामले में लिप्त ब कुछ साथी अब भी फरार बताये गये हैं।
भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वु ने बताया कि वारदात की गंभीरता को देखते हुए बदमाशों का सुराग लगाने के सभी संभव प्रयास किये जा रहे है।