views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर की कोतवाली थाना पुलिस को मंगलवार रात बहुत बड़ी सफलता हासिल लगी है। नाकाबंदी के दौरान एक कार से करीब ढाई करोड़ की नकदी बरामद हुई है। इस मामले में कार में सवार दो लोगों को भी थाने लाया गया है, जिनसे इस मामले में पूछताछ की जा रही है। जानकारी में सामने आया कि पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर जिले में नाकाबंदी करवाई गई थी। इस दौरान कोतवाली थाना पुलिस ने सीआई विक्रम सिंह के नेतृत्व में कोटा फोरलेन पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान उदयपुर नंबर की एक कार आती दिखाई दी। इस कार को रुकवा कर तलाशी ली गई तो इसके अंदर से बड़ी मात्रा में नकदी मिली है। नकदी के संबंध में कार में सवार दोनों व्यक्ति संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस नकदी और कार को कोतवाली पुलिस थाना लाया गया है। नकदी की गणना की गई तो यह करीब 2 करोड 60 लाख रुपए निकली है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई है। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही की जा रही है। कार में सवार दोनों ही व्यक्तियों से कोतवाली थाने में नकदी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़ी गई नकदी के संबंध में फिलहाल पुलिस कोई बड़ा खुलासा नहीं कर पा रही है। लेकिन कार में सवार लोगों से पूछताछ के बाद इस मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल सभी की नजर पुलिस के अनुसंधान कर टिकी हुई है।