views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड़ थाना इलाके में आने वाले सांगरिया गांव में मंगलवार रात को धारदार हथियार से वार कर एक महिला की हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया, जिसे बाद में हिरासत में ले लिया।
मंगलवाड़ थानाधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि सांगरिया निवासी लाली (40) पत्नी स्व.भेरू भील मंगलवार शाम को गांव के बाहर बकरियां चरा रही थी। इस दौरान गांव के ही रहने वाला उदयलाल पुत्र कालू मेघवाल आया। इसने अज्ञात कारणों से दांतली से लाली की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे लाली नीचे जा गिरी। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान लाली का पुत्र ईश्वर प्रत्यक्षदर्शी था। महिला के पति की कुछ वर्ष पूर्व एक दुर्घटना में मौत हो गयी थी। हत्या की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये तथा पुलिस को सूचना दी। इस पर मंगलवाड़ थानाधिकारी चंदशेखर मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर डिप्टी बड़ीसादड़ी नगेन्द्र सिंह भी संगरिया पहुंचे और मौका देखा। घटना को लेकर मंगलवाड़ थाने पर परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें उदयलाल पुत्र कालू मेघवाल निवासी सांगरिया पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डूंगला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवाड़ थानाधिकारी चंद्रशेखर किलिया ने बताया कि मामले में जांच जारी है। हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।