views
बाड़मेर। हाईवा ट्रक चोरी की 03 का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया खुलासा। करीब एक करोङ रूपये की कीमत के 03 हाईवा ट्रक बरामद, 02 आरोपी गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पुलिस थाना शिव, पचपदरा व सिवाना के हल्का क्षैत्र में लगातार हुई हाईवा ट्रक वाहनों की चोरी की वारदातों को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित थानाधिकारी व वृताधिकारिगण को कार्ययोजना बनाकर अज्ञात वाहन चोरो की जानकारी कर शीघ्र दस्तयाब करने के निर्देष दिये गये।
नरपतसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाड़मेर के सुपरविजन में रामप्रतापसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गहनता से अनुसंधान करते हुए। आसूचना व मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 28.10.2022 को हाईवा ट्रक चोरी की वारदात का खुलासा कर आरोपी रहीम खां पुत्र अदरीम खां जाति मुसलमान निवासी नयापुरा पुलिस थाना मण्डली, शकुर खां उर्फ सलीम खां मुसलमान निवासी बङनावा जागीर पुलिस थाना पचपदरा जिला बाङमेर को नामजद कर दस्तयाब किया गया। गिरफ्तार सुदा आरोपियों ने पूछताछ पर पुलिस थाना पचपदरा व पुलिस थाना सिवाना के हल्का क्षैत्र से भी हाईवा ट्रक चोरी करना स्वीकार किया। जिनके कब्जे व निषांदेही से 03 हाईवा ट्रक अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये की बरामदगी की गई हैं।
14.10.2022 की रात्री में कस्बा उण्डू में पेट्रोल पम्प पर प्रार्थी चैनसिंह भाटी निवासी उण्डू द्वारा खड़ा किया गया। हाईवा ट्रक नम्बर आरजे 04 सीबी 3453 को अज्ञात मुलजिमान द्वारा चोरी करने की घटना पर पुलिस थाना शिव पर प्रकरण संख्या 260/14.10.22 धारा 379 भादसं में दर्ज किया गया। जिसमें शिव पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियों को दिनांक 28.10.22 को नामजद कर गिरफ्तार कर हाईवा ट्रक बरामद किया गया। दिनांक 23.10.2022 की रात्री में बालोतरा बाईपास पर स्थित महादेव पेट्रोल पम्प पर प्रार्थी भेराराम पुत्र बांकाराम जाति जाट निवासी लापुन्दड़ा के खड़े डम्पर नम्बर आरजे 39 जीए 3099 को अज्ञात मुलजिमान द्वारा चोरी करने की घटना पर पुलिस थाना पचपदरा में प्रकरण संख्या 310/24.10.2022 धारा 379 भादसं में दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस थाना शिव द्वारा गिरफ्तार किये गये। आरोपियों की निषादेही से हाईवा ट्रक बरामद किया गया। दिनांक 17.10.2022 की रात्री में महिलावास चौराया पर प्रार्थी रामसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपूत निवासी कुण्डल के खड़े डम्पर नम्बर आरजे 21 जीए 7513 को अज्ञात मुलजिमान द्वारा चोरी करने की घटना पर पुलिस थाना सिवाना में प्रकरण संख्या 298/2022 धारा 379 भादसं में दर्ज किया गया। जिसमें पुलिस थाना शिव द्वारा गिरफ्तार किये गये। आरोपियों की निषादेही से हाईवा ट्रक बरामद किया गया।