views
कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले यूरिया खाद को टेक्निकल ग्रेड यूरिया के कट्टों में भरकर बाजार में औद्योगिक रूप में बेचने के लिए तैयार किए गए
सीधा सवाल। गंगरार। डीएसटी, गंगरार थाना पुलिस व कृषि विभाग ने अवैध रूप से कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले यूरिया खाद को औद्योगिक रूप में परिवर्तित करने वालों के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए 543 टेक्निकल ग्रेड यूरिया के कट्टे जब्त किये है। कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले यूरिया खाद को टेक्निकल ग्रेड यूरिया के कट्टों में भरकर बाजार में औद्योगिक रूप में प्रयुक्त होने वाले यूरिया के रूप में बेचने की तैयारी में थे।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले हाजा में यूरिया खाद की कमी से किसानों को हो रही समस्या के कारणों को देखते हुए जिला विशेष टीम प्रभारी को जिले में अवैध रूप से यूरिया खाद की कालाबाजारी तथा कृषि में उपयोग होने वाले यूरिया खाद को औद्योगिक रूप में परिवर्तित करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गुरुवार को डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत पुलिस निरीक्षक को सूचना मिली कि गंगरार थानांतर्गत आजोलिया का खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गोदाम पर अवैध रूप से कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले यूरिया खाद को औद्योगिक रूप में रूप प्रयुक्त होने वाले कट्टों में भरा जा रहा है। सूचना पर जिला विशेष टीम मौके पर पहुंची तो गोदाम में भारी मात्रा में टेक्निकल ग्रेड यूरिया के भरे हुए कट्टे व कृषि उपयोग में आने वाले विभिन्न ब्रांड के यूरिया खाद के खाली कट्टे मिले। जिला विशेष टीम प्रभारी ने उक्त सूचना पुलिस थाना गंगरार व कृषि विभाग को दी जिस पर लक्ष्मी लाल उप निरीक्षक थानाधिकारी गंगरार व शंकर लाल जाट उपनिदेशक कृषि विस्तार मय स्टाफ के मौके पर पहुंचे। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त गोदाम पर किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस या अनुज्ञा पत्र नहीं पाया गया। टीम ने मौके पर पड़े टेक्निकल ग्रेड यूरिया के कट्टो की गिनती की तो कुल 543 कट्टे हुए। गोदाम मालिक मनोज पुत्र सूरज साहू मौके पर मिले जिन्होंने बताया कि मैंने उक्त गोदाम गांव बाड़ी तहसील निम्बाहेड़ा निवासी सूरजमल पुत्र केशुराम को किराए पर दे रखा है। साथ ही गोदाम मालिक ने किरायानामा के कागजात भी प्रस्तुत किये। गोदाम में कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न ब्रांड के यूरिया खाद के खाली कट्टे मिले उक्त कट्टों से यूरिया खाद को टेक्निकल ग्रेड यूरिया के कट्टों में भरा हुआ पाया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले यूरिया खाद को टेक्निकल ग्रेड यूरिया के कट्टों में भरना अवैध व्यापार की श्रेणी में आता है। कृषि अधिकारियों ने पुलिस थाना गंगरार पर उक्त कृत्य के विरुद्ध कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिस पर पुलिस थाना गंगरार पर आवश्यक वस्तु अधिनियम , उर्वरक नियंत्रण अधिनियम व आईपीसी की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
अपराध करने का तरीका
कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले यूरिया खाद को टेक्निकल ग्रेड यूरिया के कट्टों में भरकर बाजार में औद्योगिक रूप में प्रयुक्त होने वाले यूरिया के रूप में बेचा जाता है। कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाले यूरिया खाद पर सरकार की सब्सिडी होने के कारण कम मूल्य पर मिलता है तथा औद्योगिक रूप से प्रयुक्त होने वाला यूरिया बिना सब्सिडी के होने के कारण अधिक मूल्य में बिकता है। इस प्रकार टेक्निकल ग्रेड यूरिया के कट्टों में भरकर अधिक मुनाफा कमाया जाता है।
जब्त शुदा सामान
543 टेक्निकल ग्रेड यूरिया के भरे हुए कट्टे (50-50किलोग्राम), कट्टो को सील करने की दो मशीनें, वजन करने का इलेक्ट्रिक कांटा, भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के यूरिया खाद के खाली कट्टे पुलिस ने जप्त किए।
कार्यवाही में इस टीम ने किया सहयोग
प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह राजावत पु.नि., शंकर लाल जाट उपनिदेशक कृषि विस्तार , लक्ष्मी लाल उ.नि. थानाधिकारी गंगरार, रामजस कृषि अधिकारी फसल , देवी देवी लाल स.उ.नि. अमीचंद स.उ.नि. कांस्टेबल लक्ष्मण, ओमप्रकाश, कालूराम व अन्य कृषि अधिकारी की टीम ने सहयोग किया।