views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने बीती रात कार्रवाई करते हुए यूरिया के 80 कट्टे ले जाते हुए एक पिकअप को जब्त किया। इसे पकड़ने की पुलिस ने सूचना कृषि विभाग को दी लेकिन विभाग के अधिकारी शुक्रवार शाम को करीब 18 घंटे बाद कोतवाली पहुंचे। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का देरी से थाने में पहुंचना चर्चा का विषय बना रहा। वहीं, पुलिस भी कृषि विभाग के अधिकारियों का इंतजार करती रही।
कोतवाली थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि रात को करीब 9:30-10 बजे के बीच भोईखेड़ा से एक पिकअप में यूरिया भर कर ले जाया जा रहा था। जब पुलिस ने पिकअप चालक को रोक कर पूछताछ की तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। बताया गया है कि एक पिकअप वाहन और था लेकिन वह भाग गया था। कोतवाली पुलिस पकड़े हुए पिकअप को थाने लेकर आई और कृषि विभाग को इसकी सूचना दी। लेकिन सुबह से ही कृषि विभाग के कोई अधिकारी थाने नहीं पहुंचे। इससे पुलिस आगे की कार्रवाई भी नहीं कर पाई। 18 घंटे बाद शाम को कृषि विभाग के चार अधिकारी कोतवाली थाना पहुंचे और जांच शुरू की। फिलहाल अधिकारी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाए। साथ ही किस प्रकार की कार्यवाही की जाएगी इस संबंध में कोतवाली थाने आए अधिकारी जवाब नहीं दे पाए। थानाधिकारी विक्रमसिंह ने थाने पर आए कृषि विभाग की टीम को मामले की जानकारी दी और थाने में खड़ा पिकअप वाहन भी दिखाया। साथ भी यह भी कहा कि चालक के पास खाद परिवहन के कोई दस्तावेज नहीं थे। इसके बाद कृषि विभाग के चारों सदस्य भोईखेड़ा के संबंधित डीलर के पास आधार कार्ड की जांच के लिए गए। कृषि विभाग का मौके पर नहीं आना और पुलिस का इंतजार करना चर्चा का विषय बना रहा। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच करने के बाद रिपोर्ट देने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।