views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर थाना इलाके में आसावरा माता रोड पर हादसे में दूधिए की मौत हो गई। वहीं, उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। दोनों जने बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। भदेसर एसएचओ शंकरलाल राव ने बताया कि बीती रात बिजली ऑफिस के पास पेट्रोल पंप के समीप एक दूध विक्रेता आसावरा की ढाणी निवासी भैरूलाल पुत्र गिरवर लाल रेबारी अपने एक दोस्त उदपुरा की ढाणी भैरूलाल पुत्र गोकुल रेबारी के साथ बाइक पर सवार होकर बीएमसी गोपी का खेड़ा में स्टॉक दूध देकर लौट रहे थे। इस दौरान किसी अज्ञात गाड़ी ने बाइक टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक अनबैलेंस होकर एक बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर बहुत जोरदार लगने के कारण भेरूलाल रेबारी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरा भेरू लाल रेबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले भदेसर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। मृतक भेरूलाल के शव को भदेसर हॉस्पिटल के मोर्चरी में रखवाया गया, जहां सोमवार सुबह उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।