views
सीधा सवाल। चितौड़गढ़। शहर में करीब पांच पूर्व गांधीनगर क्षेत्र में एक मेडिकल स्टोर की छत पर नवजात को कबाड़ में डालने वाली युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। डीएनए टेस्ट से इस बात का खुलासा हुआ था। पुलिस ने कबाड़ में मिली नवजात और इस युवती के सैंपल लेकर डीएनए के लिए भेजे थे। तीन चार दिन पूर्व ही डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। डीएनए सैंपल का मिलान होने के बाद पुलिस ने रविवार को युवती को गिरफ्तार कर लिया था। जानकारी में सामने आया कि गत शहर के गांधीनगर सेक्टर एक में स्थित दुकान की छत पर रखे कबाड़ में बालिका मिली थी। यह नवजात बालिका बरसात में भीग गई थी और मरणासन्न स्थिति में आ गई थी। इसे महिला एवं चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इस मामले में पुलिसने प्रकरण दर्ज कर लिया था। यह असुरक्षित परित्याग करना था, जिसे लेकर पुलिस ने आईपीसी की धारा 317 में मामला दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन व एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल चितौड़गढ़ शाहना खानम के निकट सुपरविजन में महिला थानाधिकारी सुशिला खोईवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम में कांस्टेबल रामचन्द्र, महिला कांस्टेबल सावित्री की टीम का गठन किया। पुलिस थाना कोतवाली चितौड़गढ़ पर दर्ज प्रकरण संख्या 310/2022 धारा 317 में 26 जुलाई को जन्म छुपाने की नियत से नवजात शिशु को राजस्थान स्टील गोदाम के पास अरक्षित डालने पर नवजात शिशु व संदिग्ध युवती के ब्लड सैम्पल लिए गए। करीब पांच माह बाद डीएनए की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें जिस युवती पर संदेह जताते हुवे सैंपल किया उससे नवजात के सैंपल का मिलान हो गया। ऐसे में महिला थाना थाना पुलिस की टीम ने युवती को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।