views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में हाइवे पर रविवार शाम तेज गति से आए ट्रेलर ने भेड़ों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में प्रारंभिक रूप से 13 भेड़ों की मौत और 17 के घायल होने की बात सामने आई है। हादसे के बाद कुछ देर के लिए हाइवे पर जाम लग गया तो वहीं लोगों में भी घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिला है। चंदेरिया थाना पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुवे ट्रेलर को जब्त कर लिया। प्रकरण दर्ज कर भेड़ों के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया।
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में इन दिनों मारवाड़ के चरवाहे विभिन्न क्षेत्रो में भेड़े चराने के लिए आए हुवे हैं। रविवार शाम को करीब 150 भेड़ो का एक झुंड चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा सिक्सलेन पर नरपत की खेड़ी गांव के समीप गुजर रहा था। इस दौरान चरवाहे भेड़ो को एक ओर से दूसरी तरफ ले जा रहे थे। तभी चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा की तरफ जा रहे ट्रेलर ने भेड़ों को चपेट में ले लिया। इससे करीब 13 भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 17 अन्य के घायल होने की बात सामने आई है। हादसे की सूचना मिलने पर चंदेरिया व गंगरार पुलिस ने मौक़े पर पहुंच घटना की जानकारी लेने के साथ ही मृत भेड़ो का मौक़े पर पास्टमार्टम कराया। वहीं घायल भेड़ो को पशु चिकित्सालय पहुंचाया। चंदेरिया थानाधिकारी कैलाशचंद्र ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर चंदेरिया थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मृत भेड़ों के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। घायल हुई भेड़ों का उपचार करवाया जा रहा है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुवे ट्रेलर को जप्त कर लिया है।