views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में खेत पर काम करते समय करंट लगने से किसान की मौत हो गई। पत्नी और बेटा जब खेत पर पहुंचे तो किसान ट्रांसफॉर्मर के नीचे बेहोश पड़ा हुआ मिला। उसे तुरंत विजयपुर हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया। वहां से चित्तौड़गढ़ रेफर किया गया। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार को किसान की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
विजयपुर थानाधिकारी हमेरलाल ने बताया कि गुड्डी देवी पत्नी सत्यनारायण हजूरी ने एक रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार सुबह उसका पति सत्यनारायण (45) गेहूं की फसल की निगरानी के लिए दिन में खाना खाकर करीब एक बजे खेत पर चले गए थे। गुड्डी देवी का बेटा सातवीं क्लास में पढ़ता है और वह स्कूल गया था। बेटे के स्कूल से आने के बाद गुड्डी देवी अपना काम निपटा कर दोपहर 3 बजे के करीब बेटे के साथ खेत पर पहुंची। वहां जा कर देखो तो सत्यनारायण जमीन पर ट्रांसफॉर्मर डीपी के नीचे पड़ा हुआ था। गुड्डी देवी ने पूछा कि लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। वहीं पास में मोटर भी चालू पड़ा हुआ था। पति की तबीयत खराब होते देख गुड्डीदेवी ने पड़ोसी खेत से बंटू गुर्जर को बुलाया। फिर पड़ोसी की मदद से सत्यनारायण को उठाकर विजयपुर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां गंभीर हालत होने के कारण उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया। चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सत्यनारायण की शुक्रवार सुबह मौत हो गई, जिसके बाद विजयपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थाना अधिकारी ने पुलिस की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिवार को सौंप दिया। वहीं थाना अधिकारी हमेरलाल ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि सत्यनारायण हजूरी को करंट लगा था, जिससे उसकी मौत हुई।