views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। आरपीएससी की ओर से आयोजित वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा-2022 में शनिवार सुबह हुआ जीके का पेपर लीक हो गया। इसके चलते शनिवार सुबह 9 बजे से 11 बजे तक पहली पारी में होने वाले सामान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान के एग्जाम को निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा निरस्त होने पर अभ्यर्थियों में गुस्सा और आक्रोश देखने को मिला। जानकारी में सामने आया कि
उदयपुर जिले के बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान पुलिस बस को चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बस में सवार 40-50 युवकों के पास ऐसे पेपर्स मिले जो एग्जाम के कंटेंट से मैच हुए। सुबह 9 बजे जीके का पेपर शुरू हुआ। सभी परीक्षार्थी अंदर परीक्षा देने के लिए बैठ भी चुके थे पेपर भी बंट भी चुका था इतने में उन सभी के हाथों से फिर से पेपर ले लिया गया और पेपर कैंसिल होने की बात कही। इतना सुनते ही सभी कैंडीडेट्स भड़क गए। परीक्षा केंद्रों के बाहर खड़े कई कैंडीडेट्स गुस्से में दिखे तो कई महिला कैंडीडेट्स रोती हुई परेशान दिखाई दी। बताया है कि सुबह 9 बजे की पहली पारी में 21 केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 6462 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। वहीं, दूसरी पारी में छह केंद्रों पर 2229 कैंडीडेट्स रजिस्टर्ड है। सूचना मिली है की अभी सिर्फ जीके का पेपर ही निरस्त हुआ है। भीलवाड़ा से आई बिना उपाध्याय का कहना है कि भादसोड़ा में उनका पीहर है। सुबह 4 बजे उठ कर सारा घर का काम निपटा कर पेपर देने आए थे। पेपर डिसटीब्यूट भी हो चुके थे। उसके बाद कुछ प्रश्न भी कर चुके थे। ऐसे में परीक्षा केंद्र के इंचार्ज ने आकर सूचना दी कि पेपर वापस लिया जा रहा है, क्योंकि पेपर लीक हो चुका है। हमने इस एग्जाम के लिए तैयारियां की थी। पेपर देखकर भी अच्छा लगा लेकिन कुछ जनों की गलती के चलते पेपर रद्द हो गया।