views
पुलिस ने मामला किया दर्ज, जांच में जुटी
सीधा सवाल। छोटीसादडी। थाना क्षेत्र के गोमाना में शुक्रवार को एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड़ के शव को फंदे से उतार कर छोटीसादडी चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को छोटीसादड़ी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। इस दौरान गायरी समाज के समाज जन बड़ी संख्या में एकत्रित होकर रात्रि में मृतक की पत्नी की ओर से आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट पुलिस थाने में दी गई। रिपोर्ट में बताया कि झुठा मामला दर्ज करवाकर मृतक को फसाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर झुठा मुकदमा खत्म करने के लिये पांच लाख रूपये की मांग करने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की ओर से दी गई रिपोर्ट को दर्ज कर शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया।इस दौरान समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर मुख्य सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और शव को सभी की गिरफ्तारी होने के बाद ही उठाने की मांग पर अड़े रहे। मृतक की पत्नी गंगाबाई गायरी की ओर से दी गई पुलिस रिपोर्ट में बताया कि गोमाना निवासी मुकेश पुत्र गणपत लाल मेघवाल सहित चार जनों ने करीब एक माह पूर्व गंगाबाई व उसके पुत्र महेश के साथ मारपीट की। उस दौरान पति शान्तिलाल ने आकर बचाव किया। आरोपियों के चंगुल से छुटकर 22 नवम्बर को पुलिस थाना छोटीसादड़ी में रिपोर्ट दी। लेकिन आरोपियो ने शांतिलाल गायरी पर झुठा मामला दर्ज करवाकर शांतिलाल को फसाया। जिस बात से शांतिलाल लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित था। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि झुठा मुकदमा खत्म करने के लिए पांच लाख रूपये की मांग कर रहे थे। जिससे प्रताडित परेशान होकर शुक्रवार को शांतिलाल ने घर के अन्दर ही आत्महत्या कर ली। सीआई दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि शान्तिलाल पुत्र लख्मीचंद गायरी उम्र 50 वर्ष निवासी गोमाना ने अपने निजी आवास पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर शनिवार को शव परिजनों के सुपर्द कर दिया। वही, पुलिस ने मामला दर्ज कर मुकेश मेघवाल को डिटेन कर लिया है। पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है।
पुलिस के आश्वासन के बाद माने
मामले को लेकर गायरी समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस थाने के सामने जमा हो गए। बड़ी देर से समझाइश करने के बाद भी नहीं माने। जब एक आरोपी को पुलिस थाने लाया गया और डीएसपी मनीष बडगूजर और सीआई दीपक कुमार ने मामले में निष्पक्ष जांच कर जो भी आरोपी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाही के आश्वासन के बाद समाज के लोग माने। तब जाकर शव को मोर्चरी से ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया।
नाली में पत्थर डालने से शुरू हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि करीब एक महीने पहले 22 नवंबर को दोनों पड़ोसियों का नाली में पत्थर डालने से विवाद शुरू हुआ था। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने दोनों के मामले को दर्ज कर जांच कर रही थी। शांतिलाल ने भी अपने पड़ोसी के खिलाफ लड़ाई झगड़ा मारपीट का मामला दर्ज कराया था। जिस पर शांतिलाल के खिलाफ छेड़छाड़ सहित कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया गया। मृतका की पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि झूठे धाराओं में मामला दर्ज कराने के बाद परेशान होकर शांतिलाल ने सुसाइड कर लिया।