views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता के भाई ने उसकी सास और ननद पर परेशान करने का आरोप लगाते हुवे पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है, जिस पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। इसके विवाह को दो साल होने के कारण मामले की जांच उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ की और से की जा रही है।
भदेसर थाने के एएसआई गोविंदसिंह ने बताया कि भदेसर में रहने वाली लक्ष्मी (24) पत्नी आशीष वाल्मिकी ने शुक्रवार रात को विषाक्त का सेवन कर लिया था। तबियत बिगड़ने के बाद उसे भदेसर चिकित्सालय ले गए, जहां से चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया। यहां जिला चिकित्सालय में शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिली तो भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। विवाहिता के पीहर पक्ष को भी सूचना देकर जिला चिकित्सालय बुलाया गया। विवाहिता का भाई बापू बस्ती निंबाहेडा निवासी शुभम पुत्र जग जीवन ने पुलिस में एक रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि लक्ष्मी को उसकी सास लीला देवी और ननद पूनम परेशान करती थी। यह दोनों मिल कर आए दिन उसे तंग करते थे, जिससे परेशान होकर ही लक्ष्मी ने आत्महत्या की होगी। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचे और पीहर पक्ष से बात की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर पीहर पक्ष को सौंप दिया। चित्तौड़गढ़ एसडीएम मामले की जांच कर रहे हैं।