views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। खाने पीने की वस्तु से निकले बैटरी वाले खिलौने के ब्लास्ट होने से एक आठ साल का बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। दुर्घटना के समय बच्चे का पिता और काका मजदूरी करने गए हुए थे और उसकी मां लकड़ियां बीनने के लिए गई थी। पड़ोसी ने जब देखा तो बच्चे को तुरंत जिला हॉस्पिटल लेकर आए। बच्चे के हाथ, मुंह और नाक की तरफ गहरी चोट लगी है। गड़वाड़ा, विजयपुर निवासी श्यामलाल भांबी ने बताया कि गांव में छोटी किराने की दुकानों पर कुरकुरे सहित अन्य खाने के पैकेट्स मिलते हैं। वो सोमवार सुबह अपने भाई के साथ रोज की तरह ही मजदूरी करने गया था। पीछे से उसकी पत्नी और 8 साल का बच्चा सूरज घर पर ही था। सूरज की मां को लकड़ियां बीनने जाना था। ऐसे में उसकी मां उसे पास की दुकान से एक खाने का पैकेट खरीद कर देकर गई। उस पैकेट में बच्चों के लिए छोटे से खिलौने भरे हुए थे। उस खिलौने में एक छोटी सी बैटरी लगाई हुई थी, जिसमें लाइट जल रही थी। बच्चा उसके साथ खेलने लगा। खेलते खेलते जैसे ही उसने खिलौनों को अपने मुंह की तरफ लिया, वह खिलौना अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से सूरज के मुंह, हाथ और नाक जख्मी हो गए। घायल सूरज जोर जोर से रोने लगा। इसके बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सभी पड़ोसियों ने आकर देखा तो सूरज घायल अवस्था में रो रहा था। ऐसे में उसे तुरंत पड़ोसियों ने जिला हॉस्पिटल पहुंचाया और विजयपुर पुलिस को इसकी सूचना दी।