views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। उपखंड मुख्यालय पर संचालित वंडर सीमेंट में हुए हादसे के बाद एक युवक की मौत को लेकर माहौल गर्माता जा रहा है। एक और जहां मुआवजे की मांग को लेकर विरोध किया जा रहा है वही अब दूसरी और पूरे मामले में इंसानियत भी शर्मसार होती दिखाई दे रही है। परिजनों का आरोप है कि उनके परिवार से जो लोग उदयपुर गए थे उन्हें भी उदयपुर में मृतक राजेश के शव के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। ऐसे में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। पूरे मामले में अब प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं।
5 सदस्यों का बनाया दल
घटनाक्रम को लेकर परिजन और समाज जनों की ओर से पूर्व सरपंच गणेश साहू, बंसीलाल, गोपाल पंचोली, श्याम लाल साहू और लालाराम को वार्ता के लिए प्रतिनिधि के रूप में भेजा गया है जहां प्रबंधन के साथ वार्ता की जा रही है लेकिन मृतक के शव को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से वार्ता की सफलता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
आखिर कहां है मृतक राजेश का शव
घर के इकलौते कमाने वाले सदस्य राजेश की मौत के बाद आक्रोश चरम पर है। मुआवजे की राशि और विभिन्न मांगों को लेकर जहां बातचीत होने की बात कही जा रही है वही मृतक के शव को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है। प्रारंभिक रूप से मृतक राजेश अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला सदस्य था जिसके एक 15 वर्षीय बेटी है। बड़ी संख्या में परिजन और समाज जन फैक्ट्री गेट के बाहर मौजूद है लेकिन लोगों का आरोप है कि उन्हें अब तक राजेश के शव के बारे में जानकारी नहीं मिली है ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर राजेश का शव कहां है जिन परिजनों को उदयपुर होने की बात कही गई थी वे भी धरना स्थल पर पहुंच चुके हैं और उनका भी कहना है कि उन्हें अब तक राजेश का शव दिखाया नहीं गया है।