views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में निंबाहेडा फोरलेन पर मंगलवार सुबह ट्रेवल्स बस पलट गई। इस हादसे में 5 जने घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। सदर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली है। सदर थानाधिकारी भवानीसिंह ने बताया कि सरकार-उपकार के नाम से ट्रैवल्स बस इंदौर से भीलवाड़ा जा रही थी। चित्तौड़गढ़ शहर में कृषि मंडी के गेट के निकट यह ट्रैवल्स बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जानकारी में सामने आया कि बस का टायर फटने से यह असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद रहागीरों ने घायलों को बाहर निकाल चिकित्सालय पहुंचाया। सदर थाने से एएसआई सुभाष कुमारी मय जाप्ता मौके पर पहुंची और बाद में चिकित्सालय पहुंच कर भी घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। हादसे में बस में सवार पांच यात्री घायल हुए हैं। इस बस में अधिकांश से सवारिया निंबाहेड़ा की होने के कारण यह बस आगे खाली ही जा रही थी और सवारियों की संख्या कम थी। इसी दौरान कृषि मंडी के गेट के यहां टायर फटने के बाद बस पलट गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को साइड में करवाया है।