13419
views
views
सीधा सवाल। गंगरार। उपखंड क्षेत्र में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के गर्भवती होने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई और पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार उपखंड क्षेत्र पर राष्ट्रीय राजमार्ग रह कर प्लास्टिक बिनने वाली एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। इस संबंध में पीड़िता के दादा ने पुलिस को शिकायत दी है। इसमें बताया कि प्रार्थी की पौत्री प्लास्टिक बिनने का काम करती है। उसके साथ ऑटो में आइसक्रीम बेचने वाले सोनियाणा निवासी श्यामलाल पुत्र चंपालाल जाट ने दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। रिपोर्ट में बताया कि अभियुक्त पीड़िता को बहला फुसला कर जंगल में ले जाता था। इधर, पीड़िता के दो से तीन माह का गर्भ हो गया। परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो थाने में पहुंच आप बीती सुनाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शीघ्र ही आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी रूप सिंह जाटव ने बताया कि पीड़िता का शुक्रवार को मेडिकल करवा कर बयान दर्ज होंगे। साथ ही आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।