views
रेलवे विकास कार्यों के लिए राशि आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ लोकसभा सांसद सीपी जोशी ने अंतरिम बजट में राजस्थान एवं लोकसभा क्षेत्र चित्तौडगढ़ के लिए राशि स्वीकृत किए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश लगातार प्रगति कर रहा है और हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है, बजट में रेल विकास कार्यों से मिली राशि से चल रहे कार्यों में तेजी आएगी व शीघ्र पूर्ण होने पर इनका लाभ आमजन को मिलेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बजट में नीमच-रतलाम 133 किमी दोहरीकरण के लिये 400 करोड़, मावली-मारवाड़ लाईन रेलपथ के लिये 75 करोड़, मावली बड़ीसादड़ी, अजमेर चित्तौड़गढ़ उदयपुर नवीन रेल पथजोड़ के लिये 50 करोड़, उदयपुर हिम्मतनगर विद्युतीकरण के लिए 31.32 करोड़, अजमेर बेराच मावली उदयपुर विद्युतीकरण के लिये 40.11 करोड, रतलाम नीमच चन्देरिया कोटा विद्युतीकरण के लिये 4.29 करोड़, चित्तौडगढ-नीमच 55.73 किमी दोहरीकरण के लिये 2 करोड़, मावली बड़ीसादड़ी व मावली नाथद्वारा विद्युतीकरण, रेलवे उपरी ब्रिज निर्माण चन्देरिया में एल.सी. 86 पर 5 करोड, रेलवे निचला ब्रिज निर्माण निम्बाहेड़ा में एल.सी. 103 पर 2 करोड, चन्देरिया -नीमच रेलपथ नवीनीकरण के लिए 1 करोड, चन्देरिया-रतलाम खण्ड के लिए 11 करोड, कोटा चित्तौड़गढ़ खण्ड के लिए 42.47 लाख, खेरादा एवं कानोड़ को हॉल्ट स्टेशन से क्रासिंग स्टेशन में परिवर्तन, चित्तौड़गढ़ बाईपास निर्माण सर्वे 17.03 लाख, अजमेर चित्तौड़गढ़ दोहरीकरण 186 किमी अंतिम स्थान सर्वेक्षण के लिये 90.40 लाख, कपासन निम्बाहेडा वाया सांवलियाजी अंतिम स्थान सर्वेक्षण 46.41 लाख, अंतिम स्थान सर्वेक्षण - मन्दसौर, प्रतापगढ़, घाटोल, बांसवाड़ा 120 किमी के लिये लागत राशि 3 करोड़ में से 1.75 करोड, देवगढ़ से बर नई रेल लाईन अतिंम स्थान सर्वेक्षण 85 किमी के लिये 42.50 लाख रूपये दिए है।