10899
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। सदरथानान्तर्गत कृपाराम जी खेड़ी निवासी एक आंगनवाडी कार्यकर्ता की कुएं में गिरने के बाद पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी कुएं के पास पड़ी उसकी चप्पल से हुई। मौके पर सदरथाना से एएसआई अर्जुनलाल मौके पर पहुंचे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला कृपाराम जी की खेड़ी निवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लीला पत्नी लालचन्द की गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगलवार को दोपहर एक बजे परिजनों ने दर्ज कराई थी। मृतका का शव अरनोदा से कृपाराम जी के खेड़ी के मध्य एक खेत पर बने कुएं में मिला। मृतक महिला मोहठा आंगनवाड़ी में कार्य करती थी।