views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शक्ति की भक्ति का महापर्व शारदीय नवरात्र पूरे भक्तिभाव और श्रद्धा के साथ प्रारंभ होने जा रहा है। इस पर्व को लेकर शहर भर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। देवी माँ के मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित की जाने वाली माँ दुर्गा की प्रतिमाओं को लेकर मंदिरों और पंडालों में सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है।
मंदिरों में रंग-रोगन के साथ-साथ आकर्षक सजावट की जा रही है। पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी विद्युत लड़ियों की रोशनी से सजाया गया है, जिससे रात्रि के समय यह दृश्य अत्यधिक मनमोहक लग रहा है। देवी माँ का आकर्षक और मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा है, जिससे भक्तों की आस्था और भी गहरी हो रही है। उपासना का महापर्व नवरात्रि इस बार भी पूरे भक्ति और विश्वास के साथ मनाया जाएगा। नौ दिनों तक भक्तजन माँ दुर्गा की उपासना और आराधना करेंगे। शहर के प्रमुख मंदिर जैसे नीमच दरवाजा स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर, वन विभाग के सामने स्थित श्री कालिका माता मंदिर, रेगर मोहल्ला स्थित अन्नपूर्णा माता मंदिर, प्रमुख शक्ति पीठ श्री भँवर माता मंदिर, गड़रियावास स्थित माता मंदिर, और अन्य देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ देवी माँ की पूजा-अर्चना की जाएगी। इन मंदिरों में दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन और आरतियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। घरों और मंदिरों में घट स्थापना होगी, जहाँ प्रतिदिन माँ दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी। भक्तजन इस दौरान व्रत रखकर माँ दुर्गा की कृपा प्राप्त करेंगे और अपने जीवन में समृद्धि और खुशहाली की कामना करेंगे।